प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगढ़ की रहने बाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका निकाह मो.आसिफ पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला शाहगढ़ कोतवाली बहेडी जिला बरेली के साथ मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ हुआ था। दोनों ने प्रेम विवाह किया था । इसलिए शुरू से ही पीड़िता के ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे और बात बात पर उसको भगोड़ी कहकर जलील करते थे । और दहेज के ताने देते थे कि हम अपने लड़के की शादी करते तो हमें 10 लाख रुपये दहेज मिलते।
पीड़िता यह सोचकर सबकुछ बर्दाश्त करती रही कि भविष्य में सबकुछ ठीक हो जायेगा। इस बीच वह मो आसिफ के संसर्ग से गर्भवती हो गयी। पीड़िता महिला का आरोप है कि जिस समय वह 4 माह की गर्भवती थी तब यह बात ससुरालीजन को पता चली तो वह लोग खुश होने के बजाय आग बबूला हो गये और पीड़िता को एक राय होकर दिनांक 10.06.2025 को समय करीब सुबह 10 बजे प्रार्थिनी के पति मो आसिफ, जेठ रेहान व इमरान, ननद तरन्नुम एवं तराना सास साबरी, ससुर मोहम्मद रफीक पुत्र सददीक, जेठानी नाजरीन पत्नी रेहान व आसिया पत्नी इमरान ने बहुत बुरी तरह जमीन पर खचेड खचेड कर मारा पीटा पीड़िता के दोनों जेठो ने उसके के हाथ पकड़े व पति आसिफ ने उसके पेट पर लात मारी । जिससे उसके पेट में गम्भीर चोट आयी और हालत बिगड़ गयी । तब उपरोक्त ससुराली जन ने एक राय होकर पीड़िता को बहेड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उसको भर्ती कराया लेकिन जब पीड़िता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो पीड़िता को रेशमा अस्पताल बहेड़ी ले गये जहां उसका गर्भपात करा दिया और गर्भपात के बाद उसको इस डर से बंधक बना लिया कि पीड़िता के ससुरालीजनो के खिलाफ कोई कार्यवाही न कर सके।
पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद से पीड़िता को ससुरालीजन बात बात पर मारपीट करते थे ।उसका मोबाईल छीन लिया और उसको किसी से बातचीत नहीं करने देते थे।
दिनांक 20.06.2025 को पीड़ित मौका पाकर अपनी ससुराल से अपने मायके भाग आयी। जब यह बात आसिफ को पता चली तो उसने पीड़िता के मायके में फोन किया और उससे माफी मांगी तथा कहा कि वह कचहरी से पक्के समझौते के कागज बनवाकर उसे अपने साथ रखेगा। दिनाक 01.07.2025 को आसिफ पीड़िता के मायके आया और उसको तहसील ले जाकर एक सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिए पीड़िता ने बताया कि वह अनपढ़ है केवल हस्ताक्षर करना जानती है उसने अपने पति की बात पर विश्वास करके उक्त स्टाम्प पर हस्ताक्षर कर दिये। उक्त स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराकर वह उसको तहसील पर ही छोड़ गया।
इसके बाद उसने पीड़िता को फोन पर बताया कि उसने उसको तीन तलाक दे दी हैं और उसी पर तेरे हस्ताक्षर कराये थे। पीड़िता यह सुनकर सन्न रहे गयी। मजबूर होकर वह अपनी रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंची और पति व उपरोक्त ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है जहां पुलिस ने पूरे मामले में पति समेत नौ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।