युवती को बहला फुलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवती सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गुड्डू मौर्य समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी गुड्डू मौर्य पर बहेड़ी के एक ग्राम की एक युवती को भगा ले जाने का आरोप है। गुड्डू के साथ उसके रिश्तेदार प्रेमराज, कुमारी पूजा और किशन लाल भी शामिल थे। बहेड़ी पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती के पिता का आरोप है कि गुड्डू मौर्य और उसके रिश्तेदारों ने उनकी बेटी को बहला- फुसलाकर भगा लिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गुड्डू अपनी रिश्तेदारी में आता रहता था उसी बीच गुड्डू और युवती दोनों में नजदीकियां बढ़ गई पुलिस ने बताया मामले की जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।