Breaking News

बरेली/बहेड़ी-: एडीएम और एसडीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में शिकायतें, 27 में से 5 का हुआ निस्तारण।

एडीएम और एसडीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में शिकायतें, 27 में से 5 का हुआ निस्तारण।

उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में एडीएम पूर्णिमा सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 27 शिकायतें आईं, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा।

तहसील दिवस में गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा। किसानों ने एडीएम से शिकायत कर जल्द गन्ने का भुगतान कराए जाने की मांग की। इसके अलावा, राशन कार्ड बनवाने के लिए भी कई शिकायतें आईं।

एडीएम पूर्णिमा सिंह ने कहा कि शिकायतों का सही और समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें।

इस मौके पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार, तहसीलदार भानू प्रताप सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अब देखना यह होगा कि इन शिकायतों के निस्तारण में प्रशासन कितना सफल होता है और लोगों की समस्याओं का समाधान होता है या नहीं।

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

सदर बाजार पुलिस ने चोरी के मोबाइल किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!