Breaking News

बरेली-: करोड़ों की स्मैक तस्करी के आरोपी आदेश तिवारी की जेल में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप।

करोड़ों की स्मैक तस्करी के आरोपी आदेश तिवारी की जेल में मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप।

उत्तर प्रदेश, बरेली-: करोड़ों रुपये की स्मैक के तस्कर आदेश तिवारी की बरेली जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जेल में घरवालों से मुलाकात के दौरान आदेश की तबियत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जेल प्रशासन ने आदेश को आनन- फानन में जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दरअसल आदेश तिवारी को थाना इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह के छह सदस्यों अकरम, आसिफ, राशिद, हारुन, जावेद और आदेश तिवारी को मणिपुर से मॉर्फीन लाकर बरेली में स्मैक बनाने के आरोप में पकड़ा था।
आदेश तिवारी थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मनकरी गांव का निवासी था और उसके खिलाफ पहले से भी तस्करी के मामले दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, आदेश की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है, हालांकि वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।

मौत के बाद आदेश के परिवार ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आदेश की तबियत बिगड़ने के बाद भी उसे समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया, जिससे उसकी जान चली गई।

बंदी की मौत से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आदेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

बाइट – मृतक बंदी आदेश तिवारी के परिजन।

बाइट – अंशु तिवारी मृतक बंदी का भाई।

 

बाइट – आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बरेली।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!