उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित ऐसे विद्यालय जिनमें नामांकन 50 से कम है उन विद्यालयों को निकटस्थ विद्यालय में मर्ज/ पेयरिंग करने का शासनादेश ज़ारी किया गया है। तब से इस शासनादेश के खिलाफ आवाजें बुलंद होने लगी हैं। विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और प्रभावित विद्यालयों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्रीय विधायकों / उनके प्रतिनिधियों को उक्त शासनादेश के विरुद्ध ज्ञापन दिया है। जिसमें शासनादेश को आर टी ई एक्ट विरुद्ध बताया गया है जो बच्चों के मौलिक अधिकारों के हनन जैसा है। इसके साथ ही यह प्रभावित विद्यालय के रसोईया, शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि की रोजी रोजगार छीनने का काम करेंगे।
सहसवान, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित ऐसे विद्यालय जिनमें नामांकन 50 से कम है उन विद्यालयों को निकटस्थ विद्यालय में मर्ज/ पेयरिंग करने का शासनादेश ज़ारी किया गया है। तब से इस शासनादेश के खिलाफ आवाजें बुलंद होने लगी हैं। विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और और प्रभावित विद्यालयों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्रीय विधायकों / उनके प्रतिनिधियों को उक्त शासनादेश के विरुद्ध ज्ञापन दिया है जिसमें शासनादेश को आर टी ई एक्ट विरुद्ध बताया गया है जो बच्चों के मौलिक अधिकारों के हनन जैसा है। इसके साथ ही यह प्रभावित विद्यालय के रसोईया, शिक्षामित्र, अनुदेशक आदि की रोजी रोजगार छीनने का काम करेंगे।
ज्ञापन देने के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक सहसवान और ब्लॉक दहगवाँ के पदाधिकारियों और प्रभावित विद्यालयों के अभिभावकों ने विधान सभा क्षेत्र सहसवान के माननीय विधायक ब्रजेश यादव के बाहर होने की स्थिति में उनके पिता और पूर्व मंत्री माननीय ओमकार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक दहगवां के अध्यक्ष दामोदर यादव तहसील प्रभारी सहसवान इकबाल अहमद , मंत्री दहगवाँ राधे श्याम यादव कोषाध्यक्ष इन्द्रपाल, तथा ब्लॉक सहसवान के अध्यक्ष अशोक यादव मंत्री राजेन्द्र गुलाटी, कोषाध्यक्ष अजय पाल, रावेश यादव , जमील अहमद , हरिओम, दिनेश कुमार, इकबाल सलीम, इस्लाम खान, पंकज माहेश्वरी, नीलम रेण्डर
अमोद सक्सेना, ओमप्रकाश, ललित यादव, देवव्रत, इसरार अहमद उर्वशी, अर्चना शीतल जीवन बाबू आदि मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।