अल-हफ़ीज़ एजुकेशनल अकैडमी में मल्टीपर्पज़ हॉल का उद्घाटन एवं “स्कूली शिक्षा और NEET तैयारी का एकीकरण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: अल हफीज़ एजुकेशनल अकैडमी सहसवान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था “स्कूल शिक्षा को NEET की तैयारी से जोड़ना”।
कार्यक्रम में शाहीन अकैडमी की टीम ने विशेष रूप से भाग लिया और उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को विस्तार पूर्वक बताया कि नियमित स्कूल शिक्षा के साथ-साथ नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को एक साथ संचालित किया जाता है। टीम ने बताया कि शाहीन अकैडमी का उद्देश्य है कि छात्र बिना किसी अतिरिक्त ट्यूशन या कोचिंग के अपने ही स्कूल से नीट की तैयारी पूरी कर सकें। इस इंटीग्रेटेड मॉडल में विषयों की गहराई से पढ़ाई, टेस्ट सीरीज, डाउट क्लासेस और मोटिवेशनल सेशंस का समावेश किया जाता है।
शाहीन अकैडमी की टीम ने पहले 50 एडमिशन पर 50% फीस में छूट देने की भी घोषणा की।
साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए अलग क्लासरूम की व्यवस्था, विशेष अध्ययन सामग्री और निरंतर मॉनिटरिंग की सुविधा दी जाने की भी जानकारी दी। अल हफीज एजुकेशन अकैडमी के संस्थापक कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल मलिक ने बताया कि उनका मकसद शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े सहसवान में शिक्षा का अलख जगाना है जो छात्र-छात्राएं नीट की कोचिंग के लिए राजस्थान के कोठा शहर जाते हैं जहां उन्हें भारी भरकम फीस जमा करने के बाद नीट की कोचिंग में दाखिला लेना होता है। वह यह सुविधा सहसवान में देना चाहते हैं इसके लिए शाहीन अकैडमी दिल्ली की ब्रांच को अल हफीज एजुकेशन एकेडमी में लाया गया है। जहां पर कम खर्चे में छात्र-छात्राएं नीट की तैयारी कर सकते हैं।
इसके अलावा जो छात्र-छात्राएं अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा 9 व 10 में अध्यनरत हैं उन्हें फीस के अलावा मात्र दस हजार रुपए और जो छात्र-छात्राएं कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत है उन्हें मात्र बीस हजार रुपए जमा करने होंगे। नीट की तैयारी के साथ-साथ उन्हें बोर्डिंग की भी पढ़ाई कराई जाएगी। अल हफीज एजुकेशनल एकैडमी के अलावा जो छात्र-छात्राएं किसी अन्य सीबीएसई के स्कूल में अध्यनरत हैं अगर वह नीट की तैयारी करना चाहते हैं तो वह अपना स्थानांतरण इस विद्यालय में करा सकते हैं। सीबीएसई स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अलग से पूरी फीस जमा करनी होगी। नीट परीक्षा की तैयारी कराने के लिए बाहर से शिक्षकों को लाया गया है जो अपने-अपने विषय में माहिर हैं और उन्हें नीट की कोचिंग कराने का काफी अनुभव है।
अल हफीज एजुकेशनल अकैडमी में आयोजित कार्यक्रम की अभिभावकों ने खूब सराहना की और कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए रुचि दिखाई। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सोच और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
बाइट- कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल मलिक, अल हफीज एजुकेशनल अकैडमी, संस्थापक।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।