सपोर्ट वायर में आ रहे करंट की चपेट में आने से दो दुधारू भैंसों की मौत, बाल-बाल बचा पशुपालक।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान:- घर से पानी पिलाकर पशुशाला में ले जा रहे दो भैंसों की हाईटेंशन लाइन के सपोर्ट वायर में करंट आने से मौत हो गई। वही करंट की चपेट में आने से पशुपालक बाल-बाल बच गया।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भगतपुर निवासी पशुपालक ओमेंद्र पुत्र प्रेमपाल यादव अपनी दो दुधारू भैंसों को लेकर घर से पानी पिलाकर अपने पशुशाला में बांधने ले जा रहा था। तभी अचानक हाइटेंशन लाइन के नीचे लगे सपोर्ट वायर जो खंभे से लपेटकर पड़ा हुआ था उसमें करंट आ गया। अचानक आए करंट की चपेट मे आने से दोनों भैंसों की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसों को लेकर जा रहा पशुपालक करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। दो भैंसों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल रामपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।