एक मुश्त समाधान योजना 2024 -25 के तहत 31 जुलाई 2025 तक एक साथ बिल जमा करने पर मिलेगी ब्याज में छूट।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: विद्युत उपकेंद्र सहसवान पर एक मुश्त समाधान योजना 2024 -25 के तहत जिन उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था एवं कोई क़िस्त जमा न करने के कारण डिफाल्टर हो गए थे। उन सभी उपभोक्ताओं के लिए 31 जुलाई 2025 तक एक साथ बिल जमा करने पर ब्याज में छूट चल रही है। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि एक साथ बिल जमा कर छूट का लाभ उठाएं और अग्रिम कार्रवाई से बचे। यह जानकारी विद्युत उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने दी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।