सहसवान की नीति शर्मा को स्वर्ण भारत सम्मान 2025 से दिल्ली में किया सम्मानित।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर के मोहल्ला नयागंज की शिक्षिका नीति शर्मा को स्वर्ण भारत सम्मान 2025 देकर सम्मानित किया गया। नई दिल्ली गोल मार्केट के मुक्ता धारा ऑडिटोरियम में इंडिया प्राऊड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा सामाजिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने वाली शिक्षिका नीति शर्मा को कत्थक नृत्यांगना के रूप में आचार्य प्रेम महाराज, प्रमुख उद्योगपति शंकर अडानी व इंडिया प्राऊड बुक आफ रिकॉर्ड्स के संस्थापक की उपस्थिति में स्वर्ण भारत सम्मान 2025 देकर सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार से पहले नीति को कई ख्याति प्राप्त मंचों द्वारा जिसमें दिल्ली का कथक केंद्र भी शामिल है से सम्मानित किया गया है। आपको बताते दें कि नीति शर्मा एक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। कहते हैं कि शिक्षा और कला एक दूसरे की पूरक हैं, जहां एक ओर शिक्षिका कक्षा में ज्ञान के दीप जलाती है तो वहीं दूसरी ओर मंच पर अपने नृत्य से कहानियां सुनाती है जो दिल को छू लेती है। कार्यक्रम में अतिथियों के आग्रह करने पर दूसरी बार परफॉर्मेंस किया गया। जिसके चलते नीति को एक टीवी शो में कार्य करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। इसके लिए नीति शर्मा ने सभी अतिथियों का तथा मंच का आभार व्यक्त किया है। उनके नृत्य गुरु, गुरु राजेश्वरी शर्मा ने उन्हें इस अवसर पर बधाइयां दी तथा आशीर्वाद दिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।