Breaking News

शाहजहांपुर-: सड़क किनारे खड़े बात कर रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल।

सड़क किनारे खड़े बात कर रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र के बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रात लगभग 2:30 बजे सड़क किनारे खड़े कार व बाइक सवार बात कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उनको कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मुबाशिर अली, योगेश कुमार कुरील, विवेक मिश्रा को मृत घोषित कर दिया तथा चार अन्य घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक, कार व बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

भंवरे दीक्षा अरुण एसपी ग्रामीण

27 तारीख की रात लगभग 2:30 बजे कटरा हाईवे पर ट्रक ने रोड किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार हेतु लखनऊ रेफर किया गया है। जांच की जा रही।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!