Breaking News

बदायूं-: 06 मार्च को ई-लाटरी के माध्यम से होगा मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी नीति 2025-26 हेतु शासनादेश द्वारा जनपद बदायूँ की समस्त मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से 06 मार्च 2025 को समय प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक होना नियत है।

उन्होंने बताया कि 06 मार्च 2025 को आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लॉटरी में आवेदकों की संख्या अत्याधिक होने की संभावना है। इसके दृष्टिगत ई-लॉटरी डायट परिसर ऑडिटोरियम बदायूँ में कराई जाएगी।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!