Breaking News

अमरोहा-: ट्रक पलटा, हाईटेंशन लाइन से टकराया, मचा आग का तांडव… ज़िंदा जला परिचालक, मुंबई से रामपुर जा रहा था ट्रक रास्ते में हुआ बड़े हादसे का शिकार।

ट्रक पलटा, हाईटेंशन लाइन से टकराया, मचा आग का तांडव… ज़िंदा जला परिचालक।

मुंबई से रामपुर जा रहा था ट्रक रास्ते में हुआ बड़े हादसे का शिकार।

उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: अमरोहा के गजरौला से दिल दहला देने वाला हादसा — ट्रक पलटते ही लगी भयंकर आग, ज़िंदा जला परिचालक, कई दुकानें राख,,अमरोहा जनपद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… गजरौला में एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया… ट्रक ने हाईटेंशन लाइन को छुआ और उसी पल भड़की भीषण आग… ट्रक में सवार परिचालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई… आग की चपेट में आईं कई दुकानें भी जलकर खाक…शनिवार सुबह अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के कुमराला चौकी के पास हुआ दिल दहला देने वाला हादसा। गजरौला से धनोरा की ओर जा रहा तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही ट्रक ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया — और चंद सेकंडों में ट्रक ने आग का भीषण गोला पकड़ लिया।

ट्रक में मौजूद परिचालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी विकराल थी कि कोई उसे बचा नहीं सका।,,दुकानों को भी निगल गई लपटें।

ट्रक से निकली आग की लपटों ने पास की अस्थाई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।।

सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

अफरा-तफरी का माहौल:

हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई, यातायात भी घंटों बाधित रहा।,,एक चिंगारी ने ले ली एक जान… जला दी रोज़ी-रोटी की दुकानें…

बाइट:= अंजली कटारिया, सीओ धनोरा।

 

रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: शिक्षक होंगे निलंबित, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होगी सेवा समाप्त: डीएम।

शिक्षक होंगे निलंबित, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की होगी सेवा समाप्त: डीएम। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र …

error: Content is protected !!