अमरोहा, ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: हरयाना गांव बना गंदगी का गढ़, हरियाना में गंदगी का ब्लास्ट, स्वच्छ भारत की उड़ाई जा रही है धज्जियां,
ये गांव है या बीमारी का कैंप, नाली बनी नदी, सड़क बनी दलदल,
गांव बना बदबू का अड्डा, राहगीरों को हुई रास्ते से गुजरने से परेशानी,
प्रधान जी को तो कुर्सी मिलते ही सफाई भूल गए… गांव में सफाईकर्मी भी महीने भर से गायब,
गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान पर लगाया विकास ना करने का आरोप, लोगों में दिखा गुस्सा,
गावं मे डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसे खतरे बढ़े मच्छरों का आतंक, रातों की नींद हराम,
ग्रामीणों का आक्रोश पंचायत पर होगा घेराव, ग्राम प्रधान को देना होगा जवाब,
सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव हरयाना का है पूरा मामला।
रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।