स्कूल मर्जर पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: अमरोहा में आज कांग्रेसियों ने गरीबों की शिक्षा पर हमला योगी सरकार का स्कूल मर्जर बना सियासी बवाल, कांग्रेस का उग्र विरोध प्रदर्शन, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 5000 प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को मर्जर करने के फैसले ने तूल पकड़ लिया है।
जिला कांग्रेस कमेटी अमरोहा ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार पर लगाया गरीब विरोधी होने का आरोप।,शिक्षा गरीब का अधिकार है, उसे छीनने का हक किसी सरकार को नहीं! स्कूल मर्जर से बच्चों की सुरक्षा, पढ़ाई और भविष्य — सब खतरे में है। अगर फैसला वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस सड़कों से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन, जिसमें मर्जर नीति को संविधान विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की गई।,भीड़ में दिखे गुस्से से भरे पोस्टर, नारेबाज़ी और छात्रों के समर्थन में उठती आवाजें,कांग्रेस का ऐलान: अब आर-पार की लड़ाई! शिक्षा पर बार नहीं सहेंगे।
बच्चों के भविष्य के लिए होगा उग्र आंदोलन,स्कूल मर्जर पर कांग्रेस का हल्ला बोल!, शिक्षा बचाओ… मर्जर हटाओ।
योगी सरकार गरीब विरोधी है ओमकार कटारिया, बच्चों की पढ़ाई पर वार, कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन!,शिक्षामित्र, रसोइयों और बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर खतरा! कांग्रेस का अल्टीमेटम: फैसला वापस लो वरना सड़क से संसद तक आंदोलन होगा।
बाइट:= कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह
रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।