Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेकर साइकिल से कोलकाता से केदारनाथ की यात्रा पर निकले देबू पाल।

कोलकाता से केदारनाथ के बीच 100000 पेड़ लगाने का है लक्ष्य।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: पर्यावरण की रक्षा के साथ बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लेकर कोलकाता के यादवपुर से केदारनाथ चारधाम की यात्रा पर 19 मार्च को साइकिल से निकले 52 वर्षीय देबू पाल आज प्रातः पंडित दीनदयाल नगर पहुंचे। उन्होंने वार्ता के दौरान काशीवार्ता संवाददाता से बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा साईकिल से केदारनाथ चारधाम यात्रा के लिए निकले हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान एक लाख पौधे का बीज लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। वह कोलकाता से रानीगंज, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, झरिया, हजारीबाग, शेरघाटी, औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, सैयादराजा, चंदौली, होते हुए शुक्रवार को पंडित दीनदयाल नगर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पूरे रास्ते में खजूर, यूकेलिप्टस, बबूल, सागौन, शीशम, साखू सहित अन्य पौधों के बीज को सड़क किनारे मिट्टी खोदकर डालते आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि यह बीज कुछ वर्षों में तैयार होकर बड़ा पेड़ बन जायेगा जिससे पर्यावरण की जहां रक्षा होगी वहीं प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा। उन्होंने लोगों से पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेकर पेड़ लगाने की अपील भी की है। वार्ता के उपरांत वह आगे के लिए प्रस्थान कर गए इसके बाद वाराणसी, अयोध्या, हरिद्वार होते हुए केदारनाथ जायेंगे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

अमरोहा-: एसओजी, सर्विलांस और रजबपुर थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, लाखों के जेवरात, नकदी और असलहे बरामद।

एसओजी, सर्विलांस और रजबपुर थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय …

error: Content is protected !!