Breaking News

कासगंज-: नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे निजी विद्यालय के संचालक, बस धोते हुए स्कूल के बच्चों का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

कासगंज बिग ब्रेकिंग।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे निजी विद्यालय के संचालक,

एक तरफ बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल पढ़ने के लिए भेजा जाता है,

वहीं दूसरी तरफ बच्चों से साफ सफाई जैसे कार्य कराए जाते हैं,

स्कूल की बस धोते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं स्कूल के बच्चे,

बस धोते हुए स्कूल के बच्चों का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,

स्कूल में बस द्वारा बच्चों को लाने और जाने की सुविधा तो दे दी गई है,

लेकिन वहीं रास्ते में बस को रोक कर बच्चों से बस को भी धुलवाया जाता है,

विद्यालय के वाहन संख्या यूपी 87 बीटी 0701 बस को बच्चे धोते हुए दिख रहे हैं,

बताया जा रहा है नगला मोती के समीप बस को रोक कर बच्चों से सरकारी हेड पंप द्वारा बस को धुलवाया जाता है,

कासगंज क्षेत्र के हिम्मतपुर सई स्थित एमएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है बस।

वायरल वीडियो।

 

रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!