उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: मुगलसराय में जी.टी. रोड के दोनों ओर सिक्स लेन सड़क निर्माण की संभावनाओं को लेकर नया मोड़ आ गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने इस मुद्दे को उठाते हुए प्रशासन पर स्थानीय विधायक के दवाव में काम करने का आरोप लगाया है।
राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने हाल ही में मुगलसराय क्षेत्र में सीमांकन किया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि सड़क की कुल चौड़ाई 60 मीटर यानी लगभग 200 फीट से अधिक है। सीमांकन की पुष्टि राजस्व अभिलेखों से भी की गई, – जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तकनीकी रूप से यहां सिक्स लेन सड़क बनाने में कोई बाधा नहीं है। संतोष कुमार पाठक ने कहा कि प्रशासन
सिक्स लेन सड़क निर्माण के पक्ष में है, लेकिन विधायक के दवाव।
के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अधिकारियों पर दवाव डालकर सड़क की चौड़ाई को 70 फीट से घटाकर 46 फीट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में हुई दिशा की बैठक में विधायक द्वारा जिलाधिकारी के साथ किए गए व्यवहार से यह साफ होता है कि वह प्रशासन को अपने अनुसार काम करने के लिए बाध्य कर रहे हैं। संतोष कुमार पाठक ने नगरवासियों से अपील की कि वे इस आंदोलन में शामिल हों और सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि जब तक मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क नहीं बन जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।