Breaking News

चन्दौली/चहनियां-: चोरों का हौसला बुलंद/प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: बलुआ थाना अंतर्गत टांडा कला सोनहुला में गुरुवार की पूर्वरात्रि में क्षेत्र के ही अंजनी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। दुकान जिसमें शादी व अन्य कार्यक्रमों के अवसर पर कार्ड छापे जाते हैं। बुधवार की शाम दुकानदार ने अपने समय पर दुकान बंद करके घर को चले गए। सुबह में आसपास के ग्रामीणों द्वारा दुकान का ताला टूटा देख दुकानदार को सूचित किये। दुकानदार ने चोरी की खबर सुनते ही दुकान पहुंचे और स्थिति देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित का कहना है कि जिस मकान में दुकान है उसमें पीछे से भी दरवाजा है और चोर पीछे वाले दरवाजे से ही घुसे थे।और घरेलु उपयोगी सामान पर हाथ साफ कर दिए। उन्होंने तत्काल मदद 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी,जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है व आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हासिल कर रहे हैं, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।और चोरों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके जिससे ऐसी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!