Breaking News

चन्दौली-: 64.77 लीटर अवैध शराब बरामद, 6 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड वीरेंद्र यादव प्रभाव के दम पर बच निकला।

64.77 लीटर अवैध शराब बरामद, 6 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड वीरेंद्र यादव प्रभाव के दम पर बच निकला।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: अलीनगर पुलिस और आरपीएफ ने 64.77 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त कार्रवाई लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास की गई, जहां शराब तस्करों को धर दबोचा गया।
05 इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब (750 ML प्रति बोतल)
109 ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक (180 ML प्रत्येक)
162 ब्लू लाइम देशी शराब (200 ML प्रति पैक)
50 आफ्टर डार्क टेट्रा पैक (180 ML)

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

मोनू कुमार (28 वर्ष), रोहतास, बिहार
नीरज कुमार (22 वर्ष), नवादा, बिहार
गुड्डू कुमार (19 वर्ष), नवादा, बिहार
अबी कुमार (24 वर्ष), पटना, बिहार
सुनील कुमार (20 वर्ष), औरंगाबाद, बिहार
सनोज चौधरी (50 वर्ष), रोहतास, बिहार
रसूख के दम पर बच निकला मास्टर माइंड वीरेंद्र यादव

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शराब तस्करी का मास्टरमाइंड वीरेंद्र यादव इस कार्रवाई में पकड़े जाने के बावजूद बच निकला। सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र की रिहाई एक बड़ी डील का हिस्सा रही। आरपीएफ द्वारा पकड़े जाने के बाद वीरेंद्र को शराब तस्करी में शामिल ना दिखाकर बिना टिकट यात्रा का चालान कर छोड़ दिया गया। वीरेंद्र यादव की जीआरपी में अच्छी पैठ बताई जाती है।

कौन है वीरेंद्र यादव ?

वीरेंद्र यादव को ट्रेनों के जरिए बिहार में शराब की तस्करी कराने वाला मास्टरमाइंड माना जाता है। अलीनगर और मुगलसराय क्षेत्र से शराब उठाकर ट्रेनों के माध्यम से बिहार में खपाने का नेटवर्क उसका ही है। बताया जाता है कि उसके ऊपर कई रसूखदार सफेदपोशों का हाथ है, जो उसे बार-बार बचा ले जाते हैं। इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि वीरेंद्र को संदिग्ध मानकर पकड़ा जरूर गया था, लेकिन उसके पास से शराब बरामद नहीं हुई। इसलिए बिना टिकट यात्रा का चालान कर छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!