ट्राली चोर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार।
चोरी की ट्राली – ट्रैक्टर सहित बरामद।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने ट्रालियों को चुराने वाले गिरोह को पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई ट्राली और चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है।
आरोपियों की पहचान- संजीव उर्फ मुन्ना पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम मसीत थाना भोजीपुरा जिला बरेली- दिलशाद उर्फ आकिल पुत्र नसीब शाह निवासी जादौपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली- व सुरेश यादव पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम महेरापुर शिव सिंह थाना भोजीपुरा जिला बरेली- धर्मवीर पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मसीत थाना भोजीपुरा जिला बरेली के रूप में की गई है। आरोपियों ने 22 जून 2025 को ग्राम बांसबोझ से एक ट्राली चोरी की थी, जिसे वे संजीव के ट्रैक्टर स्वराज 744 XT से खींचकर ले गए थे। इसके अलावा, उन्होंने 12 अप्रैल 2025 को ग्राम लबेदा से भी एक ट्राली चोरी की थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांव में बाहर खड़ी ट्रालियों को पहले देख लेते थे और मौका पाकर संजीव के ट्रैक्टर से जोड़कर ट्राली ले जाते थे और बाद में बेच देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। एक आरोपी सुनील पुत्र महेंद्रपाल निवासी ग्राम खिरनी थाना बहेड़ी जिला बरेली अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है
पुलिस टीम में शामिल, संजय तोमर प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक वंशराज, उपनिरीक्षक मयंक,कॉन्स्टेबल विशेष कुमार, देवेन्द्र सिंह, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।