चकिया के चितौड़ी गांव में कराए गए कई विकास कार्य, विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: चकिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत चितौड़ी गांव में टीन शेड, सीसी फर्श और सीसी बेंच का निर्माण कराया गया है। ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव की निधि से ये विकास कार्य कराए गए हैं। गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विधायक कैलाश आचार्य और ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराए गए निर्माण कार्य न केवल गुणवत्तापूर्ण हैं, बल्कि ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा करते हैं। उन्होंने मंदिर परिसर से जुड़े मार्ग को शीघ्र सीसी रोड से पक्का कराने का आश्वासन भी दिया।
ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान चेतन सिंह मौर्य, वर्तमान प्रधान अशोक यादव और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास मौर्य के अनुरोध पर यह कार्य कराया गया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि ग्रामवासियों का सहयोग बना रहा, तो निकट भविष्य में चितौड़ी गांव में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना मौर्या द्वारा विधायक और प्रमुख के पारंपरिक स्वागत व माल्यार्पण से हुई। इस दौरान ग्रामवासियों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने इन विकास कार्यों के पूर्ण होने पर हर्ष जताया। कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने चकिया क्षेत्र को निरंतर विकास की दिशा में आगे ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।