शाहजहांपुर के एसपी ने कुर्सी से उठकर सुनी बुजुर्ग महिला की फरयाद।
एसपी ने बच्चे को दी चाकलेट और टाफी।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: एसपी राजेश द्विवेदी अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पीड़ितों की शिकायत सुनका कर उसका निदान कर रहते, इसी दौरान एसपी राजेश द्विवेदी को पता चला कि एक बुजुर्ग महिला कार्यालय परिसर में मौजूद है, जो अपनी शिकायत लेकर आई है, एसपी ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी कुर्सी से उठे और बाहर आकर बुजुर्ग महिला को देखा सम्मान के साथ महिला की शिकायत को सुना पीड़िता की बात सुनकर संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करे के निर्देश दिए,
साथ ही जनसुनवाई पर अपने माता पिता के साथ आए एक बच्चे को एसपी ने अपने पास बुला कर उससे प्यार भरे शब्दों में बात की बच्चे को चाकलेट और टाफी दी बचे ने भी मुस्कुराकर एसपी की दी हुई चाकलेट और टाफी ली ये पल देख कर जनसुनवाई पर मौजूद सभी फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।