Breaking News

शाहजहांपुर-: डीएम के निर्देश पर 195 लेखपालों का स्थानांतरण। 

डीएम के निर्देश पर 195 लेखपालों का स्थानांतरण। 

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: राजस्व विभाग को और अधिक चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर नवागत अपर जिला अधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जिले की सभी तहसीलों में 195 लेखपालों का स्थानांतरण कर दिया है।

एडीएम प्रशासन ने बताया कि यह स्थानांतरण नीति अनुसार किया गया है, जिससे कार्यक्षमता बढ़े और राजस्व कार्यों में गति आए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्थानांतरण आदेशों का तत्काल प्रभाव से अनुपालन कराया जाए। सूत्रों के अनुसार कुछ लेखपालों को लंबे समय से एक ही क्षेत्र में कार्यरत रहने के कारण बदला गया है, जबकि कुछ का स्थानांतरण प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस प्रक्रिया से राजस्व कार्यों में पारदर्शिता आएगी और शिकायतों की संख्या में कमी होगी। नवागत एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा के इस कदम को जिले में प्रशासनिक चुस्ती के तौर पर देखा जा रहा है।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!