रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए भांजा मामी को लेकर हुआ फरार।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जनपद के उघैती थाना क्षेत्र में एक गांव से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भांजा अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली में रहकर कबाड़े का काम करता है और इसी दौरान उसका भांजा गांव से उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। जब उसने पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद मिला। जिसके बाद परिजनों से पूछताछ में भांजे के साथ जाने की बात सामने आई।
पीड़ित पति ने भांजे पर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। उघैती पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश की जा रही है। पति का कहना है कि वह दिल्ली मे था और मजदूरी कर रहा था। उसके पीछे उसका भांजा उसकी पत्नी से बात करता था। सगा भांजा था तो उसपर शक नहीं किया। जब वह दिल्ली में था तो घर वालों ने बताया कि उसकी पत्नी बापस नहीं आयी है। दिल्ली से वह बापस आया तो पता लगा कि भांजा उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है।
बाइट – पीड़ित पति
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।