शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी ने विश्व रक्तदान के अवसर पर किया रक्तदान।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जिला अस्पताल में रक्तदान कर समाज को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए जिन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिससे रक्तदान के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ी।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया और अपने संदेश में कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जो जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होती है।
उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, यह समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।