Breaking News

शाहजहांपुर-: एसपी राजेश द्विवेदी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनी शिकायतें।

थाने पर एसपी ने सुनी शिकायतें।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रामचन्द्र मिशन पर जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं को रखा, जिनमें भूमि विवाद, अपराध नियंत्रण, जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतें आदि प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

एसपी ने प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिससे आमजन को न्याय और सुरक्षा मिल सके।

इस अवसर पर क्षेत्र अधिकारी पंकज पंत, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित कई नागरिक मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!