Breaking News

बदायूं/सहसवान-: एमएलसी बदायूं की पहल पर कई सालों से खंडित पड़ी चौकी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।

एमएलसी बदायूं की पहल पर कई सालों से खंडित पड़ी चौकी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान नगर तहसील गेट स्थित सालों से खंडहर पड़ी पुलिस चौकी के पुनर्निर्माण के लिए एम एल सी वागीश पाठक ने मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर पुलिस चौकी निर्माण को शीघ्र से शीघ्र कराने की मांग की है। आज भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पीयूष माहेश्वरी,आदर्श सक्सेना,अनिल सैनी,अबीर सक्सेना,हिमांशी माहेश्वरी,दीपक माहेश्वरी,इमरान,युनुस आदि लोगों के साथ खंडहर पड़ी अकबराबाद पुलिस चौकी को देखा और एम एल सी वागीश पाठक द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर चौकी निर्माण के लिए आग्रह किया और मुख्यमंत्री को बताया खाली स्थान पड़ा होने के कारण अराजक तत्वों का वहां जमावड़ा लगा रहता हैं कोई भी वारदात कभी भी हो सकती हैं सहसवान की जनता एवं कार्यकर्ताओं की आवाज को एम एल सी वागीश पाठक ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया और शासन से चौकी निर्माण के लिए बजट आवंटित करने की मांग की हैं।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

प्रेम विवाह से नाखुश ससुरालियों ने की दहेज की मांग, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात। …

error: Content is protected !!