कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज शहर में बदमाशों गैंग हुआ सक्रिय बरदातों को दे रहा अंजाम,
अज्ञात बदमाश किराना व्यापारी का 03 लाख रुपए से भरे बैग को लेकर हुआ फरार,
हाथरस का रहने वाला है पीड़ित किराना व्यापारी कैलाश चंद वार्ष्णेय,
कासगंज शहर में किराने की दुकानों पर माल सप्लाई करता है पीड़ित व्यापारी,
तगादा करने के लिए कई दुकानों पर आया था पीड़ित व्यापारी,
सुरेंद्र कुमार की दुकान पर बैग रखकर पीने लगा था पानी,
तभी पीछा कर रहा बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग लेकर हुआ फरार,
पीड़ित ने पुलिस को दी घटना की जानकारी ,
घटना की जानकारी होते ही सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के नवल्टी टॉकीज के पास का मामला।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।