उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में खाना बनाने को लेकर दो बहनों के बीच हुए विवाद में भाई के डांटने पर दोनों बहनों ने विषैला पदार्थ (जहर) खा लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में उपचार हेतु मेडिकल सेंटर बदायूं ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक को मृतक घोषित कर दिया। कुछ समय बाद उसकी दूसरी बहन की भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शवों को सील कर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खली निवासी जावर अली की दो लड़कियों मैरूल निशा (17) और मैरीन उर्फ जीवा (18) में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। काफी समय तक दोनों बहनों के बीच कहासुनी होती रही। भाई ने दोनों बहनों को डांट दिया था। आपस में क्यूं झगड़ा करती हो। भाई दोनों बहनों को डांट कर चला गया। पिता नमाज को चले गए मां पहले से बीमार घर में ही चारपाई पर पड़ी थी। भाई की डांट से क्षुब्ध होकर दोनों बहनों ने विषैला पदार्थ (जहर) खा लिया। कुछ समय बाद दोनों बहनों की हालत बिगड़ गई। परिजन दोनों बहनों को उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं ले गए। जहां चिकित्सकों ने मैरीन उर्फ जीवा को मृतक घोषित कर दिया और मैरूल निशा की कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को सील कर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की दोनों बहनों ने विषैला पदार्थ खा लिया था परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां दोनों की मौत हो गई शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।