Breaking News

इटावा-: दो बाईकों की आमने सामने की भिड़ंत में घायल की उपचार के दौरान मौत।

उत्तर प्रदेश, इटावा-: चकरनगर चम्बलघाटी परिक्षेत्र के थाना बिठौली के अंतर्गत बंसरी गांव के समीप शुक्रवार शाम को दो बाईकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई थी। जिसमें अभिषेक, अनुराग व दीपू सविता की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।संध्या सविता व कमल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका आगरा में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसमें से एक युवक कमल (29) पुत्र अभिलाख सिंह निवासी नगला चौप की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। भीषण हुए हादसे में नगला चौप निवासी अभिषेक का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया था। अभी उसकी चिता की आग शांत भी नहीं हुई ,एक और मृत्यु की खबर सुनकर गांव में गमगीन माहौल है। उक्त भीषण हादसे से हुई चार मौतों से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

आनन्द पाण्डेय जिला ब्यूरो इटावा

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: एक मुश्त समाधान योजना 2024 -25 के तहत 31 जुलाई 2025 तक एक साथ बिल जमा करने पर मिलेगी ब्याज में छूट।

एक मुश्त समाधान योजना 2024 -25 के तहत 31 जुलाई 2025 तक एक साथ बिल …

error: Content is protected !!