उन्नाव में ग्राम चौपाल का आयोजन, सांसद साक्षी महाराज और विधायक पंकज गुप्ता ने किया विकलांगों को साइकिल वितरण, भूसा गाड़ी को दी हरी झंडी।
उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: जनपद उन्नाव के विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्नी में माननीय सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज जी माननीय लोकप्रिय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी के द्वारा जन चौपाल लगाकर गांव की समस्या सुनी तथा लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया गया! जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग की टीम कृषि विभाग की टीम पशुपालन विभाग की टीम सोलर पैनल विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा विभाग के कार्यकर्ता अधिकारी गण मौजूद रहे जन चौपाल लगाकर जन गांव के आसपास ग्रामीण की समस्या का समाधान किया गया।
आज लोकसभा क्षेत्र की सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत सन्नी में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की । सांसद साक्षी महाराज जी इस अवसर पर विभिन्न कार्य योजनाओं का लोकार्पण किया एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष मा. अनुराग अवस्थी जी, सदर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मा. पंकज गुप्ता जी, ग्राम प्रधान श्रीमती अभिलाषा लोधी जी, सरोसी मंडल अध्यक्ष श्री सर्वेश लोधी जी, प्रधान प्रतिनिधि श्री सुभाष लोधी, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज जी, एडीओ पंचायत विनोद वर्मा, खंड विकास अधिकारी शशांक चौधरी जी, सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सनोज कुमार, संवाददाता, उन्नाव।