Breaking News

उन्नाव-: सफीपुर कोतवाली प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने शानदार पहल की शुरुआत।

उत्तर प्रदेश, उन्नाव-: सफीपुर कोतवाली प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने शानदार पहल की शुरुआत करते हुए गांव में होने वाले छोटे मोटे वाद – विवाद को सुलझाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए क्षेत्र के जमाल नगर गैर एहतमाली में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।‌ गांव में दो पक्षों के बीच देवी देवता और आंबेडकर को लेकर सोशल साइड पर अभद्रता टिप्पणियां की जा रही थी।

पुलिस ने विगत दिनों दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाने का प्रयास किया था।किंतु वापस गांव आने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था ।प्रभारी निरीक्षक सुब्रत नारायण ने गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच दोनों पक्षों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य खराब होने की चेतावनी दी क्योंकि टिप्पणी करने में दोनों पक्षों से युवा ही शामिल थे ।उन्होंने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी को भी कोई समस्या हो तो वह थाने आकर या फोन करके सूचना दे सकता।

उन्होंने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे तो तत्काल सूचना दे । ताकि समय पर विधिक कार्यवाही की जा सके । ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक की इस पहल की सराहना करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया ।चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश ,पूर्व प्रधान महताब अली ,राघव शुक्ला, नानक सिंह ,आनंद चौरसिया ,रोहन राठौर सहित ग्रामीण मौजूद रहे‌।

 

रिपोर्ट- सनोज कुमार, उन्नाव।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!