विधायक ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आश्रित परिवारों को चेक वितरित किए गए।
प्रदेश सरकार की यह योजना किसानों किए सशक्त सहारा, डीएम धर्मेंद्र।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं लाभार्थियों ने कार्यकम का सजीव प्रसारण देखा तथा मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना।
विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहां की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में कृषकों एवं उनके आश्रित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
विधायक अरविंद ने कहां की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर में कुल 159 आश्रित परिवारों को रु. 5 करोड़ 87 लाख 50 हजार की सहायता धनराशि के चेक वितरित किए, गए।
सहायता राशि DBT माध्यम से सीधे पात्रों के बैंक खातों में भेजी गई। यह योजना उन किसानों और उनके परिवारों के लिए आशा की किरण है, जिन्होंने अकाल दुर्घटनाओं में अपनों को खोया है। यह योजना कृषकों एवं उनके परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा कवच सिद्ध हो रही है, जो आकस्मिक दुर्घटना अथवा मृत्यु की स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक रूप से संरक्षित करती है।
इस अवसर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना किसानों के लिए एक सशक्त सहारा है। शासन स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा अंतर्गत चिन्हित कर आश्रित परिवारों को सहायता धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है।
कृषक की मृत्यु अथवा पूर्ण शारीरिक अक्षमता पर 100 प्रतिशत (रू. 5 लाख) दोनों हाथ, दोनों पैर अथवा दोनों आंखों की क्षति पर 100 प्रतिशत (रू.5 लाख) एक हाथ तथा एक पैर के क्षतिग्रस्त होने पर 100 प्रतिशत (रू.5 लाख) एक हाथ, एक पैर अथवा एक आंख की क्षति पर 50 प्रतिशत (रू.2.5 लाख) स्थायी दिव्यांगता 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच होने पर 50 प्रतिशत (रू.2.5 लाख) स्थायी दिव्यांगता 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच होने पर 25 प्रतिशत (रू.1.25 लाख) का प्रावधान है।
इस अवसर पर विधायक ददरौल अरविंद कुमार सिंह, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे तथा जनपद के आश्रित परिवार मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।