Breaking News

शाहजहांपुर-: एसपी ने शिशु बल गृह का किया उद्घाटन, महिला पुलिस कर्मियों को मिलेगी राहत।

एसपी ने शिशु बल गृह का किया उद्घाटन, महिला पुलिस कर्मियों को मिलेगी राहत।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को सुरक्षित व सुविधाजनक एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए थाना तिलहर में बाल शिशु गृह का एसपी राजेश द्विवेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को कोई सुरक्षित स्थान न होने के कारण छोटे बच्चों को ड्यूटी पर लेकर आना पड़ता है। इसलिए शिशु गृह खोला गया है जिसमें महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को यहां रख सकेंगे सुरक्षा के साथ-साथ बच्चों के अनुकूल माहौल मिल सके ताकि महिला पुलिसकर्मी बेफिक्र होकर अपनी ड्यूटी कर सके।

बच्चों के लिए यहां खिलौने झूले हैं आगे चलकर बच्चों से संबंधित किताबों का और चीज भी ऐड की जाएंगे। बाल शिशु गृह जनपद के समस्त थानों व पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय में भी खोलने की योजना चल रही है।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान: डॉक्टर मुजीबुर रहमान के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता, चिकित्सा और समाज सेवा में अतुलनीय योगदान के लिए सराहना।

डॉक्टर मुजीबुर रहमान के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता, चिकित्सा और समाज सेवा में अतुलनीय …

error: Content is protected !!