Breaking News

शाहजहांपुर-: शाहजहांपुर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया खुलासा तीन गिरफ्तार। 

4 लाख 61 हजार के नकली नोटों के साथ, तीन गिरफ्तार।

कार व बाइक और उपकरण भी किए बरामद। 

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना चौक कोतवाली प्रभार अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा।

उप निरीक्षक सुशांत कुमार, उप निरीक्षक नितिन कुमार, ने हेड कांस्टेबल संजीव कुमार आदि पुलिस टीम बरेली हाईवे से उमरगंज जाने वाले कच्चे रास्ते से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर मोहल्ला तीन पानी डाम फूल सुगा रुद्रपुर थाना ट्रांसिट कैंप के पंकज गंगवार,  मुरादाबाद के थाना कुंदरकी कमलापुर फतेहाबाद के डॉक्टर नफीस अहमद, शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरम कॉलोनी निवासी निखिल मिश्रा को किया गिरफ्तार, 4 लाख 61 हजार के नकली नोट, नोट छापने व बनाने के उपकरण, एक मारुति कार ब्रेजा मार्का, एक बाइक टीवीएस बरामद।तीनों आरोपियों को भेजा जेल।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना चौक कोतवाली पुलिस ने एक कर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुरादाबाद का डॉक्टर नफीस अहमद, उत्तराखंड का पंकज गंगवार, शाहजहांपुर का निखिल मिश्रा है। इनके पास से 4 लाख 61 हजार के नकली नोट, नोट बनाने के उपकरण व एक बाइक बरामद की गई है।

पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया है कि डॉक्टर नफीस अहमद मुख्य प्रिंटर है इसने कहीं से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग ली थी। 2018 से इसके द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सैय्यद रोशन यासीन नक़वी एडवोकेट के जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवं सामाजिक कार्यों के लिए मिला सम्मान।

सैय्यद रोशन यासीन नक़वी एडवोकेट के जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवं सामाजिक कार्यों के लिए मिला …

error: Content is protected !!