Breaking News

शाहजहांपुर-: बाढ़ से निपटने बचाव एवं राहत कार्यों का किया गया अभ्यास।

बाढ़ से निपटने बचाव एवं राहत कार्यों का किया गया अभ्यास।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पिछले वर्ष बाढ़ से बहुत से क्षेत्र प्रभावित हुए थे, बाढ़ का पानी जब दुकानों, घरों और मोहल्ला में घुसा तो लोग अपनी जान बचा कर घर छोड़े को मजबूत हो गए थे, कुछ लोग घर का सामान भी नहीं निकल पाए, पिछली बारिश में लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा था, जिला प्रशासन और कई सामाजिक संगठनों ने बाढ़ में फंसे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने व बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम किया था, इस बार जिला प्रशासन आपदा से बचने के लिए पहले से ही अपनी तैयारी पूरी करने में लगा है, जिस से लोगों को कम समय में जल्द राहत और बचाव कार्य से राहत मिल सके।

जनपद के विभिन्न तहसीलों में आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत एक साथ चार स्थलों पर मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इन अभ्यासों का उद्देश्य संभावित आपदाओं की स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना था।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार की उपस्थिति में हनुमतधाम (तहसील सदर): यहाँ नाव पलटने की काल्पनिक घटना के बाद डूबते हुए व्यक्ति को बचाने तथा मेडिकल कैम्प की स्थापना कर राहत कार्यों का अभ्यास किया गया।

2. चित्ती बोझी, घनश्यामपुर (तहसील तिलहर): अतिवृष्टि से फंसे हुए व्यक्तियों को खोजकर सुरक्षित निकालने तथा उन्हें शरणालय में पहुंचाने की मॉकड्रिल संपन्न हुई।

3. कसारी कलां (तहसील जलालाबाद): बाढ़/जल प्लावन से प्रभावित गांव को खाली कराकर ऊंचे स्थान पर सुरक्षित स्थानांतरण का अभ्यास किया गया।

4. पृथ्वीपुर ढ़ाई गांव (तहसील कलान): बाढ़ राहत शरणालय की पूर्ण व्यवस्था संचालन की मॉकड्रिल कराई गई।

इन मॉकड्रिल्स में एन.डी.आर.एफ., पी.ए.सी., राजस्व विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन एवं इमरजेंसी सेवा, विद्युत विभाग, नगर निगम, पुलिस (ग्रामीण/शहरी), होमगार्ड, पशुपालन, सिंचाई, पूर्ति, पंचायतीराज, प्रांतीय रक्षा दल, नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्याण अधिकारी,युवक मंगल दल, आपदा मित्र तथा आर्मी ऑब्जर्वर ने प्रभावशाली सहभागिता की।

प्रत्येक स्थान पर आपदा की अलग-अलग स्थिति का यथार्थपरक अभ्यास कर त्वरित राहत, बचाव एवं पुनर्वास प्रक्रिया को परखा गया।

यह मॉकड्रिल आपदा प्रबंधन प्रणाली की तैयारियों को परखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था, जिससे सभी संबंधित विभागों में सहयोग एवं त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में वृद्धि हुई।

मॉकड्रिल के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों एवं प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सराह गया।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!