ग्रेडेड कॉलेजों के विद्यार्थी ही पाएंगे छात्रवृत्ति : प्रो. आजाद
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में नवीन सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जोर शोर से चल रही है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने बताया कि कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पंजीकरण हो चुके हैं। शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। विद्यार्थियों के हित से संबंधित एक विशेष बिंदु पर जोर देते हुए प्राचार्य ने कहा कि नवीन सत्र हेतु समाज कल्याण निदेशालय, उत्तर प्रदेश के द्वारा छात्रवृत्ति से संबंधित विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नए सत्र से केवल उन्हीं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकेगी जो नैक के द्वारा मूल्यांकित एवं ग्रेडिंग प्राप्त हैं।
नई गाइडलाइन के अनुसार ऐसे संस्थान जो राज्य अथवा केंद्र सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें नैक के द्वारा एवं ऐसे संस्थान जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के द्वारा ग्रेडिंग प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा ‘बी++’ ग्रेड प्राप्त हो चुका है। इसके अतिरिक्त कॉलेज में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों से संबंधित एक उत्तम इंफ्रास्ट्रक्चर एवं परिवेश मौजूद है। प्राचार्य ने कहा कि हमारे योग्य एवं परिश्रमी शिक्षक पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण के साथ कॉलेज की शैक्षणिक प्रगति हेतु सदैव प्रयासरत रहते हैं।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।