Breaking News

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश।

एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आज वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के मुख्य नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलभराव और जल निकासी की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए नगर आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोधीपुर से चमकनी तक जाने वाले प्रमुख नाले की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उसकी तत्काल सफाई कराने और उस पर सीसी रोड निर्माण के निर्देश नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा को दिए। डीएम ने कहा कि नाले को कवर करके उसके ऊपर सीसी रोड निर्माण किया तथा सुचारू आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बरसात के मौसम में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी निरीक्षण किया, जिनमें फायर ब्रिगेड के पास स्थित नाला और अन्टा चौराहा से ब्रिज बिहार कॉलोनी को जोड़ने वाला नाला प्रमुख हैं।

इन दोनों नालों की स्थिति पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इनकी भी तत्काल सफाई कर इन्हें कवर करते सड़क निर्माण की जाए तथा स्थायी आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जेल तथा जीआईसी ग्राउंड से लगे कच्चे रस्ते पर भी सड़क निर्माण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

निरीक्षण के दौरान केरूगंज में मुख्य चौराहे पर एयरटेल द्वारा बिना समुचित समन्वय के खुदाई कर सड़क को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि एयरटेल के प्रतिनिधि, ठेकेदार और संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता तथा सहायक अभियंता की भूमिका की गंभीरता से समीक्षा करते हुए उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनपद में बरसात के मौसम में जलभराव, जाम, और आवागमन में रुकावट जैसी समस्याओं को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी, संस्था या ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने सनसनी खेज हत्या का किया खुलासा, 09 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या।

कासगंज बिग ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, कासगंज-: पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने सनसनी खेज हत्या …

error: Content is protected !!