अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने खितौरा की और से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में मृत्यु हुई तीनों युवकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।