Breaking News

प्रतापगढ़-: सम्पूर्ण समाधान दिवस लालगंज में डीएम एवं एसपी ने सुनी शिकायतें, 10 मामलों का मौके पर किया निस्तारण।

उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 373 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये, जिनमें से राजस्व विभाग की 07 व पुलिस विभाग की 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 373 शिकायतों में से 177 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 40, विकास विभाग से 22, विद्युत विभाग से 31, आपूर्ति विभाग से 06, समाज कल्याण विभाग से 03, बेसिक शिक्षा से 01 एवं 93 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार एवं विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी।

शिकायतकर्ता शारदा प्रसाद मिश्र, पवन कुमार मिश्र, सौरभ मिश्र, जगदम्बा प्रसाद निवासी थरिया ने शिकायत किया कि प्रार्थी की भूमिधरी जमीन गाटा संख्या 365 मिलजुमला है जिसके बगल में पूर्व दिशा की ओर नवीन परती गाटा संख्या 449 व 448 स्थित है जिस पर पूर्व प्रधान पति बृजेश कुमार मिश्र ने अवैध रूप से मकान बनाकर निवास कर रहे है, नवीन परती के साथ हमारी जमीन पर भी जबरन कब्जा करते चले आ रहे है, रोकने पर मारपीट करने लगते हैं।इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि आरआई व लेखपाल को भेजकर मौके पर अभिलेखीय परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाय। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने ईओ लालगंज को निर्देशित किया कि तहसील परिसर व नगर पंचायत लालगंज क्षेत्र में मच्छरों से बचाव हेतु तत्काल फागिंग करायी जाय और सायंकाल तक फागिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज नैन्सी सिंह, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- वेद प्रकाश कौशल, प्रतापगढ़।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!