मोहम्मद असलम के जन्मदिन पर सोशल मीडिया से लेकर मुलाकातों तक बरसीं शुभकामनाएं।
पत्रकारों और दोस्तो की ओर से भी मोहम्मद असलम जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी।
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: जनपद में जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाने वाले पत्रकार मोहम्मद असलम का जन्मदिन सोमवार को आत्मीयता और उत्साह के साथ मनाया गया। असलम को सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत मुलाकातों तक लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं पत्रकारिता जगत से जुड़े साथियों, समाजसेवियों और युवा वर्ग ने उन्हें दिल से बधाई दी। सुबह से ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मोहम्मद असलम को जन्मदिन की बधाइयों का तांता लग गया। शुभचिंतकों ने उनके साथ बिताए पलों को साझा करते हुए उनके पत्रकारिता कार्यों की सराहना की। वहीं कई साथी, उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई देने पहुंचे और मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मोहम्मद असलम पत्रकारिता जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कम उम्र में ही पत्रकारिता को अपना मिशन बनाते हुए, समाज के जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी। प्रशासनिक लापरवाही हो या आम जनता की समस्याएं असलम ने हमेशा निर्भीकता के साथ कलम चलाई। उनकी खबरों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को भी कार्यवाही के लिए मजबूर किया। उनके जन्मदिन पर केक काटने के साथ-साथ साथी पत्रकारों और मित्रों ने मिलकर उन्हें सरप्राइज भी दिया। इस मौके पर मोहम्मद असलम ने कहा,आप सभी का स्नेह और विश्वास ही मेरी ताकत है। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ काम नहीं, एक सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा से निभाता रहूंगा।
इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार संघ, सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु जीवन तथा निरंतर सफलता की कामना की। पत्रकार शाहनवाज गौरी समेत तमाम पत्रकारों और दोस्तो की ओर से भी मोहम्मद असलम जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, संवाददाता, लखीमपुर खीरी।