उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार दिनाँक 28.03.2025 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तों ज्ञानी पुत्र गंगाराम शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्रमा बेलिहान थाना फूलबेहङ जनपद लखीमपुर खीरी गौरव उर्फ हिमांशू पुत्र ज्ञानपाल बाजपेई उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बेलिहान थाना फूलबेहङ जनपद लखीमपुर खीरी मोबिन पुत्र रहुफ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मतुआ थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को चोरी की तीन अदद मोटरसाइकिलों के साथ पुराने एसपी बगला के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0276/2025 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा एक मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे पूर्व से मु0अ0सं0 0257/2022 धारा 379 पंजीकृत था जिसमें धारा 411/413 की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 अजीत कुमार सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी हे0का0 दीपक थाना कोतवाली सदर जिला खीरी का0 राहुल सोनकर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी का0 विक्की थाना कोतवाली सदर जिला खीरी का0 असलम थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।