Breaking News

कासगंज-: भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी पानी की टंकी, प्रधानमंत्री आसरा आवास कॉलोनी मे अचानक भरभरा कर गिरी पानी की टंकी, टंकी गिरने से 03 लोग हुए घायल।

कासगंज बिग ब्रेकिंग।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी पानी की टंकी,

प्रधानमंत्री आसरा आवास कॉलोनी मे अचानक भरभरा कर गिरी पानी की टंकी,

टंकी गिरने से 03 लोग हुए घायल,

घटिया सामीग्री से बनी पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा होने से टला,

टंकी गिरने से कॉलोनी के लोगों मे मची चीख पुकार,

ठेकेदार व सरकरी कर्मचारियों की मिलीभगत से बनी पानी की टंकी,

टंकी को लेकर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने लगाए गंभीर आरोप,

मौके पर पहुचे सदर एसडीएम व पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी,

सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया प्रधानमंत्री आसरा कॉलोनी का पूरा मामला।

बाइट- कुशवाह शर्मा, स्थानीय निवासी।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!