राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई व किया गया अंतिम संस्कार।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद में पुलिस में कार्यरत स्वान जॉनी का बीमारी से निधन हो गया। जहां स्वान जॉनी के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। स्वान की मौत के बाद पुलिस के आलाधिकारीयों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बतादें कि कासगंज जनपद की पुलिस में नियुक्त ट्रैकर स्वान जॉनी (ब्रीड जर्मन शेफर्ड मेल) स्वास्थ्य खराब होने के कारण इलाज के दौरान देहांत हो। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ कासगंज पुलिस लाइन में स्वान जॉनी को अंतिम विदाई दी गई। बहादुर स्वान जॉनी द्वारा समय-समय पर जनपद में हुई सनसनीखेज घटनाओं का अनावरण कराया गया। स्वान जॉनी की बहादुरी पर वर्ष 2022 में यूपी पुलिस द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया था और स्वान जॉनी द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का कासगंज पुलिस सदैव आभारी रहेगी।
वही इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी नगर, आंचल चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार मालिक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देकर अंतिम संस्कार किया गया।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता कासगंज।