स्कूल पेयरिंग के आदेश से शिक्षकों में कड़ा आक्रोश, सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्कूल मर्जर के विरोध में सदर विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों, शिक्षकों,अभिभावकों एवं समाज हित की बात करते हुए विद्यालय मर्जर की प्रक्रिया को रोकने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि जिन स्कूलों की संख्या छात्र संख्या 50 से कम है उन स्कूलों को अपने पड़ोसी स्कूलों जिनकी छात्र संख्या अच्छी है उनमें पेयरिंग करने का आदेश शासन स्तर से जारी कर दिया है जिससे बच्चों अध्यापकों एवं अभिभावकों में असहज की स्थिति बनी हुई है। इस ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव,मुनेश कुमार,रतन प्रकाश दिलीप यादव,ममता यादव, कल्पना रानी,प्रभा शर्मा,अमर सिंह,जयवीर सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट- वसीम कुरैशी, तहसील संवाददाता, पटियाली।