पटियाली की सपा विधायक नादिरा सुल्तान का अब सहावर में होगा आवास।
विधायक का आवास जन समस्याओं के लिए बनेगा जनता दरबार।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की पटियाली विधानसभा से सपा की विधायक नादिरा सुल्तान ने अब सहावर कस्बे के सोरों रोड पर अपने आवास की नींव रख दी हैं। पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान का आवास अब सहावर में होगा। जिससे कहीं न कहीं जनता को राहत मिलेगी।
वहीं जानकारी देते हुए पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने बताया जनता की समस्याओं को देखते हुए आवास का निर्माण सहावर कस्बे में कराया जा रहा हैं। जहां पटियाली क्षेत्र में जाने के साथ साथ वह अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याओं को सुना करेंगी और जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में सामिल रहेगा। बता दें पटियाली विधायक ने आज सोरों रोड पर अपने आवास की नींव रखी।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।