कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: गंगा की धार में डूबा चरवाहा,
अपने साथियों के साथ गंगा की कटरी में पशु चराने गया था चरवाहा,
साथ में पशु चराने गए अन्य साथियों ने परिवार के लोगों को दी सूचना,
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन,
परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से करी तलाश,
कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिलने से परिजनों ने पुलिस प्रशासन को दी सूचना,
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम,
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और फ्लड यूनिट की टीम की सहायता से चरवाहा की करी जा रही तलाश,
पशुओं को चराने गया था गंगा में डूबा सगीर खां,
24 घंटे के बाद भी नहीं मिला गंगा में लापता चरवाहा,
स्थानीय लोगों के अनुसार गंगा की धार में बताए जा रहे मगरमच्छ ,
सोरों कोतवाली क्षेत्र के मढावली गांव के पास का मामला।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।