एक पीड़ित मां का हाथ पकड़ सम्मान सहित बाहर लाए कोतवाली प्रभारी।
मां को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।
बेटे की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची थी एक मां।
तेज तर्रार होने के साथ-साथ नर्म दिल इंसान भी हैं कोतवाली प्रभारी।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम कश्यप हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, बीते दिनों में लगातार कई घटनाओं के सफल अनावरण किए हैं,जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कई बार उन्हें और उनकी टीम को इनाम देकर सम्मानित भी किया है, कोतवाली प्रभारी राधेश्याम कश्यप का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ,एक मां अपने बेटे कि शिकायत लेकर थाने पहुंची जहां कोतवाली प्रभारी द्वारा शिकायत को अच्छे से सुना गया और पीड़ित मां को आश्वासन दिया कि आपके साथ न्याय होगा तभी कोतवाली प्रभारी राधेश्याम कश्यप कोतवाली से बाहर अपने साथ बुजुर्ग महिला को सम्मान सहित हाथ पकड़कर बाहर लाए और चाय पिलाई ओर उन्हें घर भेजा और बेटे को कोतवाली बुलाकर समझाया गया।
इसके अलावा भी कोतवाली प्रभारी ने कई सराहनीय कार्य किए हैं,जिसकी क्षेत्रवासी काफी सराहना करते हैं, इस तरह के जिम्मेदार अफसर केवल पुलिस अधिकारी ही नहीं बल्कि एक आदर्श नागरिक और समाजसेवी के रूप में भी पहचाने जाते हैं, उनके कार्य और समर्पण के चलते वह एक मिशाल बन चुके हैं,जो आने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।