Breaking News

कासगंज-: गंजडुंडवारा महोत्सव में एफिल टावर और ऊंट की सवारी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र।

गंजडुंडवारा महोत्सव में एफिल टावर और ऊंट की सवारी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र।

क्षेत्र के तमाम लोग इस प्रदर्शनी में पहुंचकर ले रहे मनोरंजन का लुफ्त।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में मोहनपुर रोड पर स्थित गंजडुंडवारा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी में बनाए एफिल टावर और ऊंट की सवारी इस समय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दे कि यह प्रदर्शनी बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं मनोरंजन के लिए प्रत्येक वर्ष लगाई जाती है। इस प्रदर्शनी में आसमानी झूला, नाव, ब्रेक डांस, जंपिंग, मिक्की माउस, ट्रेन सहित तमाम मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं, इसके अलावा सौंदरीकरण एवं खेल खिलौने की दर्जनों दुकानें लगी हैं। जहां महिलाएं जमकर खरीददारी कर रही हैं। खाने पीने के लिए फास्ट फूड की दुकान, आइसक्रीम, सॉफ्टी, हलवा पराठा की दुकान इस प्रदर्शनी में लगाई गई है।

वहीं क्षेत्र के तमाम लोग इस प्रदर्शनी में पहुंचकर लुफ्त ले रहे हैं। प्रदर्शनी के मुख्य द्वार में प्रवेश होते ही एफिल टावर बनाया गया है जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, अधिकतर लोग एफिल टावर के सामने खड़े होकर सेल्फी लेना पसंद कर रहे हैं। वहीं बच्चे ऊंट की सवारी करना पसंद कर रहे हैं। नुमाइश ठेकेदार सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक माह के लिए लगाई गई है। इस नुमाइश ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थाई पुलिस चौकी की भी बनाई गई है। इस अवसर पर ठेकेदार रिंकू खान, पत्रकार शिव शंकर गुप्ता कल्लू, राशिद अब्बासी, आमिर कुरैशी, राहुल गुप्ता, जुम्मन कुरैशी, सत्य प्रकाश राठौर, गोपाल गुप्ता, शशीकांत दीक्षित हर्ष पाठक, वसीम हलवा परांठे वाले, नागेंद्र सिंह, कल्लू, शकील मिस्त्री। शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।

बाइट- सोनू श्रीवास्तव, प्रदर्शनी ठेकेदार।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय। उत्तर …

error: Content is protected !!