Breaking News

कासगंज-: डॉक्टर की लापरवाही ने मासूम को सुलाया मौत की नींद।

उत्तर प्रदेश,कासगंज-: ज़िले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत हो गयी। दो दिन पूर्व ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला साधू निवासी नीरेश को बुखार आने पर झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते मौत की नींद सुला दिया। ज़िले में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ स्वस्थ्य विभाग अपनी आँखें मूंद बैठा है। जल्द ही इसके विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो झोलाछाप डॉक्टर जनमानस की ज़िंदगी से खिलवाड़ करते रहेंगे। ज़िले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला काछियान समोठी मोड़ पर स्थित एक क्लीनिक में मासूम को बुखार आने पर परिजन क्लीनिक लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है क्लीनिक के डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने से मासूम को इन्फेक्शन हो गया था। मासूम की हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतू आगरा ले जा रहे थे रास्ते मे ही मासूम आदर्श आयु (4) वर्ष की मौत हो गई।

मासूम का शव लेकर परिजन सिढ़पुरा थाना ले गए और क्लीनिक स्वामी की विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मासूम आदर्श के शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु ज़िला मुख्यालय भेज दिया। मासूम आदर्श की मृत्यु के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बाइट- पुष्पेन्द्र शाक्य, मृतक बच्चे के पिता।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!